अब पशु आहार के कीमतों में आई गिरावट आज ही खरीदें

    0
    35

    बदलते समय के साथ पशुपालकों को अच्छे दुग्ध उतपादन और पशुओ के उतम स्वास्थ्य के लिए खुराक देनी पड़ती है, जिससे पशुपालक ढेर सारा दूध अर्जित कर सके । जिसे कई जगहों पर संतुलित पशु आहार के रूप मे जाना जाता है |

    संतुलित पशु आहार मे पशु आहार के आवश्यक तत्व प्रमुख रूप से कार्बोहाईडेट, प्रोटीन, वसा, खनिज लवण विटामिन, पानी, आदि का मिश्रण कर तैयार करते है |

    साथ ही भैंस का चारा भी महत्वपूर्ण होता है लेकिन उसे इंसब के साथ देने पर ज्यादा लाभ मिलता है । और काफी समय से कई पशुपालक ऐसा करते आ रहे हैं ।

    देखा जाए तो पशुओ की इस संतुलित पशु आहार की खुराक को बनाने के लिए आज के समय बाजार मे बहुत सारी कॉम्पनियाँ बाजार मे उतर चुकी है जो अपनी क्वालिटी के कारण अपना नाम बना रखी है।जिसमे काफी सारे वेराइटी मौजूद है लेकिन दामों में देखा जाए तो कई बार आम पशुपालक या जो नए स्तर से शुरू कर रहे हैं उन्हे खरीदने में कठिनाई होती है । जिसमे अपना पशु आहार प्राइस सुनकर आप चौंक जाएंगे ।

    जी हाँ मेरापशु360 लाया है आपके लिए अपना पशु आहार जिसके द्वारा अब आप इसे सस्ते में खरीद पाएंगे बल्कि घर बैठे ही मँगवा भी सकेंगे ।  जससे आपका पशु दुधारू के साथ स्वस्थ और तंदरुस्त रहेगा । 

    अपना पशु आहार क्या है ?

    अपना पशु आहार प्रीमियम गुणवत्ता वाले पशु आहार बनाती है ।  कृषि सेवाओं के साथ पशुओं के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करने का प्रयास करती है |

    अपना पशु आहार सभी प्रकार के दुधारू पशुओं  के लिए क्वालिटी आहार/खल बनाता है | मेरापशु 360 का मानना है की खनिज, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन, और फास्फोरस द्वारा उच्च गुणवत्ता से समृद्ध हैं। इसे पशु कओ खिलाने से एक साथ कई लाभ मिलते हैं । साथ ही अपना पशु आहार प्राइस भी कम है जिससे हर पशुपालक आसानी से खरीदने में सक्षम होते हैं ।

    इस पशु आहार के फायदे क्या हैं  ?

    • अपना पशु आहार प्रीमियम गुणवत्ता /क्वालिटी वाले पशु आहार प्रदान करती है ।
    • अपना पशु आहार निर्माता ग्रुप द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करने का प्रयास करती है।
    • यह सभी प्रकार के पशुओं के लिए विशेष दूध देने वाले जानवरों के लिए हेल्थी बनाता है ।  पशु शरीर में बनाना, शरीर वृद्धि रोगों के विरुद्ध प्रतिकारक शक्ति, प्रजनन शक्ति, एंजाइम एंव हारमोंस की समान्य क्रिया एवं दुग्ध उत्पाद आदि का विकास और वृद्धि मे सहायक होते है ।
    • यह संतुलित पौष्टिक आहार को बढ़ावा देने में काम करती है ।
    • यह कैल्शियम और फास्फोरस, प्रोटीन, विटामिन, खनिज,आदि पोषक तत्व उच्च गुणवत्ता से भरपूर है ।
    • इसे समस्त दुधारू पशुओं के लिए यह संतुलित पशु आहार तैयार किया गया है।
    • जिसमें मुर्रा भैंस के लिए यह आहार अत्यंत उपयोगी माना गया है ।
    • इसमें भरपूर पोषण का ध्यान रखा गया है, इसके सेवन से पशु स्वस्थ एवं निरोगी रहते है ।
    • इसे विशेष प्रकार से तैयार किया जाता है, इसमे ज्यादा मात्रा में प्रोटीनयुक्त वाले अनाज दानों, ग्वार बीज का मिश्रण किया जाता है ।

    अपना पशु आहार कहाँ मिलेगा ?

    अपना पशु आहार प्राइस बेहद कम है। आप अपने मोबाईल से ही पशु आहार ऑर्डर कर खरीद सकते है । ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए मेरापशु 360 एप या वेबसाईट के द्वारा मँगवा सकते हैं जहा से आप उचित कीमत पर पशु आहार और दुधारू भैंस के साथ अन्य प्रोडक्ट भी खरीद सकते है । आप इसे अनलाइन मेरापशु 360 एप या वेबसाईट के माध्यम से फ्री में मंगवा सकते हैं जो 2 दिनों के भीतर आपके दरवाजे तक आ जाता है । दाम बिल्कुल सस्ता है जिसे कोई भी पशुपालक आसानी से खरीदकर अपने दुधारू पशु को दे सकते हैं ।

    पशु आहार मे क्या क्या आता है ?

    रेशेदार चारा, दाना मिश्रण, सुखा हरा चारा, भूसा, कड़वी ,हरे चारे, दाने, खली, वनस्पति उत्पन्न,

    सूखी घास, मूल जड़े, जैविक स्रोत, दाना/दाल छिलका, समुद्री स्रोत आदि पशु आहार के रूप मे जाने जाते है। भैंस का चारा भी मिश्रण के साथ दिया जाता है ।

    पशुआहार कैसे बनता है ?

    पशुआहार बनाने के लिए उपयोग में आने वाली वस्तुए जैसे की दाना ( मक्का , जौ , गेंहू , बाजरा ) खली , चोकर और खनिज लवण आदि का प्रयोग होता है ।

    • दाना – मक्का , जौ , गेंहू , बाजरा आदि आप इसकी मात्रा अपनी पशुआहार बनाने की मात्रा पे रख सकते है जैसे की यदि आप सौ किलो पशुआहार बना रहे तो उसके लिए इन चीजों को 35 % की मात्रा में मिलाये आप चाहे तो इसमें कोई एक प्रकार की दाने से बना सकते है ।
    • खली – खली की बात करे तो आप इसमें सरसो की खली , बिनौल की खली , मूंगफली की खली , अलसी की खली आदि आप उचित मात्रा में मिला सकते है ।
    • चोकर – चोकर में बात करे तो आप गेंहू का चोकर , चना की चुरी और डालो की चुरी आदि एक उचित मात्रा में दानी में मिलाकर बना सकते है ।
    • खनिज लवण – पशुआहार Pashu Aahar में खनिज लवण की अधिक महत्व है खनिज लवण में आप नमक को उचित मात्रा में मिला सकते है ।

    आप इन सब चीजों को उचित मात्रा में मिलाकर एक एक उचित खुराक में अपने पशुओ को खिला सकते है ।

    पशुआहार बनाते समय किनकिन बातो पर विशेष ध्यान देना चाहिए

    यदि आप पशुआहार बना रहे है तो आप सबसे पहले अपने पशु की अवस्था के आधार पर शुष्क पदार्थ , प्रोटीन और कुल पाच्य तत्वों को निर्धारण कर लें फिर उसके बाद आप शुष्क पदार्थ के आधार पर विभिन्न आहारिक पदार्थ जैसे की दाना , हरा चार , सूखा चारा आदि की मात्रा को निर्धारित कर ले

    जो मात्रा शुष्क पदार्थ के आधार पर आये उससे यह देखे की प्रोटीन , कुल पाच्य पदार्थ कितने मिल रहे है। आप आहारों में तत्वों की मात्रा व पशु की जुल आवस्य्क्ता देखकर निर्धारित करे।

    यदि किसी तत्व की मात्रा कम हो तो उसकी पूर्ति करने के लिए सबसे सस्ते आहार या भैंस का चारा इस्तेमाल करे यदि किसी तत्व की मात्रा ज्यादा है तो आप सबसे महंगे आहार की मात्रा को कम करे भैस के पाचन के सामान्य रूप से काम करने के लिए चारे की न्यूनतम मात्रा आवश्य्क है पशुओ को उत्तम चारा खिलाना चाहिए जैसे की बरसीम , लुरसँ , मक्का आदि भरपेट देना चाहिए ध्यान रखें 1-2 किलो तक भूसा खिलाने से आप पशुओ से एक दिन में 20 से 25  लीटर दूध का उत्पादन ले सकते है ।